हरियाणा : बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाव अभियान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 हिसार, 21 मार्च (आईएएनएस)| हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद गांव में एक साल का एक बच्चा 70 फुट संकरे बोरवेल में बुधवार को गिर गया। उसे बचाने के लिए गुरुवार को बचाव जारी रहा।

  बचाव अभियान की निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि बच्चा सुरक्षित है।


अधिकारी ने कहा कि बच्चे तक आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। बच्चे पर निगाह रखने के लिए एक नाइट विजन कैमरा लगाया गया है जिससे पता चला कि बच्चा रात में सोया था।

बचाव दल बोरवेल के समानांतर कुआं खोद रहे हैं जिससे बच्चे तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया जा सके।

एनडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।


एक निर्माण मजदूर का बेटा नदीम खान बुधवार को बोरवेल में गिर गया। वह मजदूर का सबसे छोटा बेटा है।

एक ग्रामीण ने इस बोरवेल को ट्यूबवेल के लिए खुदवाया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)