हरियाणा : कांग्रेस ने शुरू किए सरकार बनाने के प्रयास

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गुरुवार को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए संभावना तलाशने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और भूपिंदर सिंह हुड्डा से बात की और उन्हें उनके अनुसार काम करने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दे दी है।

निर्दलियों और जेजेपी से संभावित गठबंधन के संकेत देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पटेल से मुलाकात की और कहा कि हरियाणा ने भाजपा को खारिज कर दिया है।


हलांकि, पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने थोड़ी सतर्कता दिखाते हुए आईएएनएस से कहा कि कांग्रेस अंतिम आंकड़े का इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा कि दावा करने लायक पर्याप्त संख्या बल होने के बाद ही पार्टी विकल्प का पता लगाएगी।

सूत्रों का कहना है कि अगर कांग्रेस 35 सीटों का आंकड़ा पार कर जाती है, तो ही वह किसी भी प्रकार के गठबंधन की कोशिश करेगी।


हुड्डा जाट नेतृत्व वाली जेजेपी को लुभाने के लिए जाट फैक्टर की बात कर सकते हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)