हरियाणा के हिसार हवाईअड्डे को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की कवायद तेज

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मंगलवार को हिसार हवाईअड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

 राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, खट्टर ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर इस मामले पर विस्तृत चर्चा की।


खट्टर ने रक्षा मंत्री को बताया कि हिसार हवाईअड्डा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात की भीड़ को कम करने के लिए उपयुक्त होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री दोनों को पत्र लिखे गए हैं। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने हिसार हवाईअड्डे पर वायुसेना व सेना के विमानों और हेलिकॉप्टर सेवा के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का मेंटेनेंस, रिपेयर और ऑवरहॉल (एमआरओ) हब स्थापित करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि हिसार हवाईअड्डे के पास राज्य सरकार की लगभग 3,000 एकड़ जमीन है।


हिसार दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर दूर है और राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा में रक्षा उपकरणों से संबंधित उद्योगों की स्थापना पर भी चर्चा की।

उन्होंने रक्षा मंत्री से बुलेटप्रूफ जैकेटों के विनिर्माण से संबंधित रोहतक में एक परियोजना के जल्द पूरा कराने का भी आग्रह किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)