हरियाणा की जेल में बंद कार्यकर्ता से मिलेंगी पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 12 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी 15 फरवरी को हरियाणा की करनाल जेल में बंद 23 वर्षीय श्रमिक अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर से मिलेंगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुलाटी ने अपनी हरियाणा की समकक्ष के साथ इस मामले को उठाया था और इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की थी।


तेजी से कार्य करते हुए, हरियाणा राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के महानिदेशक (जेल) के. सेल्वराज को लिखित निर्देश जारी किए कि वह पंजाब के श्री मुक्तसर जिला निवासी नवदीप कौर को कानूनी सहायता सुनिश्चित करने के अलावा उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।

प्रवक्ता ने कहा कि महानिदेशक 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करेंगे।

महानिदेशक को इस संबंध में की गई कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया है।


हरियाणा सरकार ने 12 जनवरी को नवदीप और अन्य लोगों को जबरन उठा लिया, जब वे किसान आंदोलन के दौरान विरोध कर रहे थे। नवदीप पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाने के साथ ही अन्य कई आरोप भी लगाए गए हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)