हरियाणा में बोरवेल से निकाला गया 5 साल की बच्ची का शव

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 4 नवंबर (आईएएनएस)| हरियाणा के करनाल जिले में 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची के शव को 18 घंटे के ऑपरेशन के बाद सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शिवानी रविवार को घरौंडा ब्लॉक के हरि सिंह पुरा गांव में अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान अपराह्न् तीन बजे वह बोरवेल में गिर गई थी।

परिजनों ने रात करीब नौ बजे जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी।


एक अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाले जाने के तुरंत बाद करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बोरवेल बच्ची के घर के पास ही था, जोकि कई महीनों से खुला पड़ा हुआ था।

इससे पहले मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में बोरवेल में फंसे एक दो वर्षीय लड़के के शव को 80 घंटे से अधिक बचाव प्रयासों के बाद बाहर निकाला गया था।


इसके अलावा इस साल की शुरुआत में पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल से एक दो साल के बच्चे को छह दिनों की मशक्कत के बाद मृत अवस्था में निकाला गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)