हरियाणा में धरना-प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 15 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य लोगों को शुक्रवार को यहां प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने राज्य पार्टी प्रमुख कुमारी शैलजा सहित प्रदर्शनकारियों को सेक्टर 9 में उनके कार्यालय के बाहर रोक दिया।


हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, किसान ठंड में खुले में बैठे हैं और केंद्र सरकार जानबूझकर उनके साथ निष्कर्ष पर पहुंचने में देरी कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से किसानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा, मुझे कोई जवाब नहीं मिला। इस भाजपा-जजपा सरकार ने विश्वास खो दिया है और लोग किसानों के मुद्दे पर अपने चुने हुए प्रतिनिधियों का रुख जानना चाहते हैं।


–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)