हरियाणा में दिवाली पर पटाखा फोड़ने की इजाजत

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 10 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि राज्य की जनता दिवाली पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक आतिशबाजी कर सकती है।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सीमित समय के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है।


उन्होंने कहा, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम इकोलॉजिकल संतुलन बनाए रखें। हमें दिवाली जैसे त्योहारों और अन्य अवसरों का जश्न मनाते हुए इसे ध्यान में रखना होगा।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)