हरियाणा में एसआई रैंक के पुलिस अफसरों को मिलेगी समयबद्ध पदोन्नति

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 28 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने रविवार को घोषणा की कि सब-इंस्पेक्टर (एसआई) रैंक के योग्य पुलिस अधिकारियों को अब समयबद्ध पदोन्नति दी जाएगी।

यादव ने कहा कि वर्ष में एक बार विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, जिसमें पदोन्नति के लिए सभी योग्य उप-निरीक्षकों के नामों पर विचार किया जाएगा।


सिफारिश के बाद, उनकी पदोन्नति का आदेश उस महीने से जारी किया जाएगा, जबसे वे इसके लिए पात्र बनेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले समिति की बैठक हर साल नियमित रूप से आयोजित नहीं की जा सकती थी।

यादव ने कहा, नई प्रणाली के तहत, कुल 184 उप-निरीक्षकों को साल 2020 में पदोन्नत किया गया। इनमें 116 महिला अधिकारी शामिल हैं।


उन्होंने कहा, इसके अलावा, हम सभी स्तरों पर सभी श्रेणियों के पदों की पदोन्नति करने की प्रक्रिया में भी तेजी ला रहे हैं।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक अनुपात में सुधार के लिए पुलिस इस साल अपने बल में 10 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को जोड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि 7,818 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

–आईएएनएस

एसजीके/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)