हरियाणा में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी सम्मेलन 12 नवंबर को

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा में पहली बार कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) सम्मेलन का आयोजन गुरुग्राम में 12 नवंबर को किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। इसकी घोषणा यहां गुरुवार को की गई।

इस सम्मेलन के दौरान 16 राज्य सीएसआर पुरस्कार दिए जाएंगे।


सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि सीएसआर पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 31 अक्टूबर तक चलेगी।

इस सम्मेलन में भाग लेने कार्पोरेट दुनिया के कुल 600 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय सीएसआर सम्मेलन आयोजित करने का फैसला राज्य के विकास के लिए सीएसआर फंड्स का बेहतर तरीके से उपयोग के लिए किया है, ताकि इसे राज्य के विकास और सरकारी नीतियों को लागू करने के लिए किया जा सके।


सम्मेलन के दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्पोरेट अफेयर्स और राज्य के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि गुरुग्राम बहुराष्ट्रीय कंपनियों का हब है, इसलिए यहां एक सीएसआर विंडो सिस्टम बनाया जाएगा, ताकि इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों को एकल संपर्क मुहैया कराया जा सके।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)