हरियाणा में स्कूल शिक्षा विभाग का होगा कायाकल्प

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग का कायाकल्प किया जा रहा है और माध्यमिक शिक्षा विभाग में मौलिक सुधार किया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हरियाणा के शिक्षा विभाग के नवनियुक्त महानिदेशक राकेश गुप्ता ने गुरुग्राम मंडल के गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओज) और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओज) को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य शिक्षकों और छात्रों की मदद करना है।


उन्होंने कहा कि विभाग ने कागजरहित काम शुरू किया है और सामान्य पत्राचार ऑनलाइन किया जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के शिक्षकों के पेंशन, कर्ज, प्रमोशन, मेडिक्लेम सेवाएं समेत अन्य मामले शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चाहते हैं कि राज्य का माध्यमिक शिक्षा विभाग एक आदर्श विभाग बने।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)