हरियाणा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस आगे (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 10 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त से कम अंतर से आगे चल रहे हैं।

तीसरे दौर की मतगणना के बाद, कांग्रेस को 8,708 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 6,659 वोट मिले हैं। मतगणना 20 दौर की होगी।


एकमात्र सीट के लिए हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई।

सात निर्दलियों सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

1.81 लाख मतदाताओं में से 68 प्रतिशत मतदाताओं ने 3 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।


मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने जोगिंदर सिंह मलिक को मैदान में उतारा।

तीन बार के कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद उपचुनाव कराने की जरूरत हुई।

सोनीपत जिले में बरोदा कांग्रेस नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है, जिन्होंने अपने सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ आक्रामक प्रचार किया।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)