हसमुख के लिए वीर दास ले रहे हैं देसी स्टैंड-अप से सीख

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास का कहना है कि अपने आगामी शो ‘हसमुख’ के लिए तैयारी करना इस परियोजना में काम करने का सबसे बेहतरीन भाग है।

नेटफ्लिक्स के इस शो में अपने किरदार में पूरी तरह से समाने के लिए उन्होंने लोकल स्टैंड अप कॉमेडियंस द्वारा पेश किए जाने वाले ढेरों कार्यक्रम देखे हैं।


वीर ने कहा, “जब मैं इस शो को लिख रहा था, तभी मैंने कई सारे रिसर्च करने शुरू कर दिए थे, लेकिन जब मैंने एक अभिनेता के रूप में अपनी तैयारी शुरू की, तब मैंने स्थानीय स्टैंड अप कॉमेडियंस द्वारा पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों को लगातार देखना शुरू कर दिया।”

‘हसमुख’ एक महत्वाकांक्षी कॉमेडियन की कहानी है, जिसका लक्ष्य अपने गुरु के सामने यह साबित करना है कि वह एक अच्छा कॉमेडियन है।

इस शो में रणवीर शौरी, मनोज पाहवा, अमृता बागची, सुहैल नैयर, इनामुलहक और रजा मुराद जैसे कलाकार भी हैं। निखिल गोंसाल्वेस इसके निर्देशक हैं और 17 अप्रैल को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। एप्लॉज एंटरटेनमेंट के लिए इस शो को एम्मे एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)