हस्तनिर्मित पशमीना शालों की प्रदर्शनी में विविधता की झलक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| कश्मीर की विश्व प्रसिद्ध पशमीना शॉलों के नए संकलन की राजधानी दिलली में गुरुवार को प्रदर्शनी आयोजित की गई।

इस मौके पर हीयरलूम संकलन 2018 की प्रदर्शनी की अयोजक व द स्प्लेंडर ऑफ कश्मीर की संस्थापक व डिजाइनर वरुणा आनंद ने जोधपुर के महाराजा अरविंद सिंह मेवाड़ और कश्मीर के अब्दुल्ला परिवार व कांग्रेस नेता सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट अब्दुला सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।


वरुणा ने यहां मौजूद मीडिया को अपने नए संकलन और उसकी बारीकियों की जानकारी दी।

उन्होंने मीडिया से कहा, “यह नया संकलन हस्तनिर्मित है और इन शालों पर कढ़ाई पूरी तरह से कश्मीर के कारीगरों द्वारा हाथों से की गई है। इनका कपड़ा प्राकृतिक है इसीलिए यह लोगों के लिए काफी आरामदायक एवं सुविधाजनक है।”

वरुणा ने बताया, “चूंकि हमने शॉलों की रंगों और डिजाइन में आधुनिकता का ध्यान रखा है इसलिए यह हर आयु वर्ग की महिलाओं पर फबेंगी। शॉलों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है इसलिए सर्दियों के मौसम में किसी शादी या सालगिरह पर उपहार में देने के लिए यह बेहतरीन भेंट हो सकता है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)