हुआमी अमेजफिट जीटीआर 10,999 रुपये में लांच

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| श्याओमी समर्थित वेयरेबल ब्रांड हुआमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अमेजफिट जीटीआर स्मार्टवॉच लांच किया, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच को 12 सितंबर से फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर खरीद सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह 24 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निग गोरिल्ला 3 टेम्पर्ड ग्लास के साथ फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। जीटीआर 47.2 एमएम स्टैंडर्ड एडिशन विभिन्न संस्करणों में टाइटेनियम, स्टेनलेस स्टील और एलुमिनियम अलॉय रंगों में उपलब्ध है।”


हुआमी के विदेशी कारोबार को अध्यक्ष मार्क आओ ने कहा, “यह एक विशिष्ट और स्टाइलिश रूप और प्रदर्शन के साथ स्मार्टवॉच पहनने योग्य श्रेणियों में हमारे नवीनतम नवाचारों में से एक है। अमेजफिट जीटीआर फिटनेस के साथ-साथ फैशन के प्रति जागरूक मिलेनियल्स (युवाओं) के लिए कुछ रोमांचक उन्नत कार्यक्षमताओं से लैस है।”

इसमें बॉयोट्रैकर पीपीजी ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, 6-एक्सिस एक्सलरेशन सेंसर, 3-एक्सिस जियोमैगनेटिक सेंसर, प्रेसर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, 50 मीटर वॉटर-रेसिस्टेंस, एप नोटिफिकेशंस, इनकमिंग कॉल समेत अन्य फीचर्स हैं।

अमेजफिट जीटीआर को आईएफए में वेयरेबल एप्लिकेशंस इनोवेशन में आईएफए प्रोडक्ट टेक्निकल इनोवेशन अवार्ड 2019 दिया गया। यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, वेयरेबल्स और होम अप्लाएंसेज का दुनिया का प्रमुख व्यापार मेला है, जिसका आयोजन बर्लिन में किया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)