भारत में लॉन्च हुआ चार कैमरों वाला मोबाइल फोन Huawei Y9 (2019)

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत में लॉन्च हुआ चार कैमरों वाला मोबाइल फोन Huawei Y9 (2019)

हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोन Huawei Y9 (2018) का ही अपग्रेड वर्जन है स्मार्टफोन में चार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सपोर्ट वाले कैमरा सेंसर से लैस है। यह नया अपडेटेड वर्जन  3डी आर्क डिजाइन के साथ आता है जिसे नेनोस्ट्राइप तकनीक से बनाया गया है। इसी के साथ फोन में जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है जो जीपीयू की क्षमता को दो गुना तक और जीपीयू परफॉर्मेंस को 1.3 गुना तक बढ़ाने में मदद करती है।

भारतीय बाजार में Huawei Y9 (2019) की कीमत 15,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huaweiब्रांड का यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू रंग में उपलब्ध होगी। फोन के साथ 2,990 रुपये की कीमत वाले बोट रोकर्ज़ स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडफोन दिए जा रहे हैं। लेकिन यह प्रमोशनल ऑफर केवल सीमित समय के लिए रखा गया है।
Huawei Y9 (2019) की खास बात यह है कि इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो रियर और दो फ्रंट कैमरे, हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)