Huawei का फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X2 लॉन्च, जाने फीचर और कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: Huawei ने मार्केट में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X2 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन हुवावे के सबसे पावरफुल प्रोसेसर, Leica कैमरा सेटअप और हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का फोल्डिंग डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Mate Xs से अलग है। Mate X2 दो डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के इनर डिस्प्ले (Inner display)  में नॉच या पंच-होल नहीं मिलता। फोन में कंपनी ने हिंज के लिए खास लिक्विड मेटल (Liquid metal)  का इस्तेमाल किया है।

फोन के बेस मॉडल की कीमत 2785 डॉलर (करीब 2,01,700 रुपये) और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 2940 डॉलर (करीब करीब 2,12,925 रुपये) है। चीन में इस फोन की सेल 25 फरवरी से शुरू होगी। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं हुवावे के इस नए स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।


हुवावे मेट X2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 2700×1160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.45 इंच का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश वाले इस डिस्प्ले ऊपर पिल-शेप पंच होल दिया गया है, जिसमें दो सेल्फी कैमरे लगे हैं। फोन के इनर डिस्प्ले की बात करें तो यह अनफोल्ड रहने पर यह 8 इंच का हो जाता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 90Hz है और यह 2480×2200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है।

8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Kirin 9000 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।

यह 10x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। फोन में 100x डिजिटल जूम और 2.5cm सुपर मैक्रो मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यूजर फोन के फोल्ड होने पर रियर कैमरा का इस्तेमाल सेल्फी कैमरे की तरह कर सकते हैं।


वावे ने इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग देती है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट नहीं मिलता है। कंपनी इस फोन को 65 वॉट के सुपर चार्जर के साथ शिप कर रही है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड EMUI 11 पर काम करता है। कंपनी इस ओएस को अप्रैल में Harmony OS से अपडेट करेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)