हुड्डा के लंच पर कांग्रेस नेताओं ने दिखाई एकजुटता

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर विपक्ष की बैठक से पहले अपने आवास पर दोपहर का भोजन (लंच) रखा, जिसमें कई नेताओं ने हिस्सा लेते हुए पार्टी की एकजुटता को दर्शाया। दोपहर के भोजन में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, पी. चिदंबरम, पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया।

शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी लंच में शामिल हुईं।


पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद हुड्डा का यह एकता दर्शाने वाला ऐसा पहला अवसर है, जिसमें कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी स्थिति में काफी सुधार किया था, मगर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) की मदद से भाजपा ने राज्य में सरकार बना ली।

शैलजा और हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने 90 में से 31 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को महज 15 सीटें ही मिल सकी थीं।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सोमवार को सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)