गर्भवती पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो अस्पताल से भागा पति, फोन पर कहा- मेरा इससे कोई वास्ता नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

कोरोना ने पूरी दुनिया में भयंकर कहर बरपाया हुआ है। इस महामारी के फैलते संक्रमण के बीच इंसानी दुनिया अपने मुश्किल दौर से गुजर रही है। कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को इस कदर प्रभावित किया है जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल यहां एक व्यक्ति ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अपनी गर्भवती पत्नी को ही पहचानने से साफ मना कर दिया। समय पर सिजेरियन सर्जरी नहीं होने से बच्चे की मां के पेट में मौत हो गई। अब महिला का कहना है कि पति के खिलाफ वह कोर्ट में जाएगी।


यह मामला लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र इलाके का है। जहां हिना का निकाह फरवरी 2019 में चांदन गांव निवासी फकरुल के साथ हुआ था। हिना गर्भवती थी और चार जुलाई को डिलीवरी के लिए उसे लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया था। इस दौरान डॉक्टरों ने हिना की कोरोना जांच की तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

एक खबर के मुताबिक पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने पता चलते ही पति फकरुल अस्पताल से भाग निकला। अस्पताल के स्टाफ ने जब उसे फोन किया तो उसने पत्नी हिना को ही पहचानने से इनकार कर दिया। जैसे ही इस मामले की जानकारी हिना के पिता को हुई तो उन्होंने अपने दामाद को कॉल किया। फकरुल की बात सुनकर उनके होश उड़ गए।

फकरुल ने हिना से किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार कर दिया। इसके बाद हिना को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया गया। सर्जरी में देरी होने की वजह से बच्चे ने मां के गर्भ में ही दम तोड़ दिया। हालांकि इन बुरे हालातों के बीच भी हिना ने इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी। उसने आठ दिन अस्पताल में रहकर कोरोना को मात दी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)