हवाई अड्डे पर यात्रियों को 2 घंटे पहले पहुंचना होगा : एएआई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने यात्रियों को प्रस्थान से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने की सलाह दी है।

एएआई ने अपने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स में यात्रियों से आरोग्य सेतु मोबाइल एप को इंस्टाल करने के लिए भी कहा है। बिना इस एप के यात्रियों को टर्मिनल भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।


यहां तक कि ग्रीन जोन के आलावा अन्य जोन से आने वाले यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा, टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले सभी यात्रियों को थर्मल जांच से गुजरना अनिवार्य होगा।

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) की गाइडलाइंस आने से एक दिन पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी।


उन्होंने कहा, “सभी हवाई अड्डों और हवाई जहाजों को 25 मई को ऑपरेशन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है।”

25 मार्च को देश में कोरोनवायरस के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से यात्री हवाई सेवा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)