ह्वावेई कंपनी ने कीव शहर की मेट्रो लाइन में 4जी नेटवर्क परियोजना की बोली जीती

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)| ह्वावेई कंपनी ने 2 अगस्त को कहा कि कंपनी की यूक्रेन शाखा ने यूक्रेन के कीव शहर के मेट्रो लाइन में 4जी नेटवर्क परियोजना की बोली जीती है।

 अभी तक कीव के मेट्रो में केवल 2जी नेटवर्क है। ह्वावेई कंपनी की यूक्रेन शाखा के मार्केट पदाधिकारी ने कहा, “ह्वावेई कंपनी ने पेरिस और प्राग आदि शहरों के मेट्रो लाइन नेटवर्क के निर्माण में काफी अनुभव प्राप्त किए हैं। आशा है कि कीव शहर के नागरिकों और यात्रियों को जल्द ही 4जी तकनीक की सुविधाएं मिल सकेंगी। पता चला है कि कीव शहर की मेट्रो लाइन की 4जी परियोजना की बोली जुलाई माह के अंत तक समाप्त हुई।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)