हैदराबाद: बर्थ डे पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना संक्रमण से मौत, शामिल हुए 100 लोगों में खौफ

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद: बर्थ डे पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना संक्रमण से मौत, शामिल हुए 100 लोगों में खौफ

हैदराबाद (Hyderabad) के एक बड़े ज्वैलर की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मौत हो गई। बताया गया है कि शनिवार को हुई मौत से कुछ दिन पहले ज्वैलर ने एक शानदार बर्थ डे पार्टी (Birthday Party) का आयोजन किया था, जिसमें शहर के करीब 100 लोग शामिल हुए थे। अब ज्वैलर की मौत के बाद से ही पार्टी में शामिल हुए लोगों के बीच खौफ का माहौल है। ये लोग शहर के प्राइवेट लैब्स में कोरोना की जांच करवा रहे हैं।

दूसरी ओर, एक अन्य शीर्ष ज्वैलरी चेन के मालिक की भी शनिवार को कोविड-19 से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति भी उस पार्टी में शामिल हुआ था। अधिकारियों का अनुमान है कि वह इसी पार्टी में वायरस से संक्रमित हो गया था।


बताया गया है कि हाल ही में, ज्वैलर्स एसोसिएशन के 100 सदस्य एक पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के दो दिन बाद इसका आयोजन करने वाले ज्वैलर में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने के बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल, स्वास्थ्य अधिकारी ज्वैलर के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि हैदराबाद में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले, एक पुलिस कांस्टेबल ने बेटा पैदा होने की खुशी पर मिठाई बांटी, उसकी भी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई। बताया गया है कि उक्त कांस्टेबल के संपर्क में 12 लोग आए थे।

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा, ये लोग कोरोना के ‘सुपर स्प्रेडर’ हैं, जिनकी वजह से शहर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए इतना प्रचार करने के बाद भी, कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।


उन्होंने कहा, जन्मदिन पार्टी, पारिवारिक जमावड़ा हो या फिर विदेश से लौटे व्यक्ति के लिए लोगों का पार्टी देना, ये कुछ कारण हैं, जिनकी वजह से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ रहा है। एसिम्पटोमैटिक व्यक्ति इन पार्टियों में शामिल हो जाते हैं और बाकी लोगों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं से वह काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, हैदराबाद में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, क्योंकि लोग लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, लोग जन्मदिन पार्टियां, सालगिरह पर दावत कार्यक्रम जैसे आयोजन कर रहे हैं। इसमें शामिल एक संक्रमित व्यक्ति सबको संक्रमण की चपेट में ले सकता है और ऐसा ही हैदराबाद में हो रहा है।


कोरोना वायरस की चपेट में आए तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, अस्पताल में भर्ती

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)