हैदराबाद केस: पुलिस को कंधे पर बिठा लोगों ने एनकाउंटर साइट पर मनाया जश्न

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद केस: पुलिस को कंधे पर बिठा लोगों ने एनकाउंटर साइट पर मनाया जश्न

हैदराबाद में हुए गैंगरेप-मर्डर केस की घटना में शामिल सभी चार आरोपी आज सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हो गए। खबर यह थी कि तेलंगाना पुलिस ने सभी आरोपियों की उसी स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी, जहां पर 27 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म व हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया था।

वहीं लोग इस घटना का जश्न भी मना रहे हैं। एक वीडियो में लोगों की भीड़ एनकाउंटर साइट पर पुलिस वालों को कंधे पर बिठा कर जश्न मना रही है।



गौरतलब है कि आरोपियों ने 27 नवंबर की रात को पीड़िता के साथ हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद के पास सामूहिक दुष्कर्म करने और उसकी हत्या के बाद उसके शव को जलाकर फेंक दिया था।

पीड़िता के पिता बोले- इससे उसे शांति मिलेगी

वहीं हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र शमशाबाद में रहने वाले पीड़िता के पिता ने कहा, “इससे उसे शांति मिलेगी।” इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना सरकार पुलिस और उन सभी लोगों को धन्यवाद किया, जो मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे मेरी बेटी वापस नहीं मिलेगी, लेकिन इससे एक सख्त संदेश जरूर जाएगा। इससे डर पैदा होगा और मेरी बेटी के साथ जो हुआ उसे दोबारा करने की अपराधियों की हिम्मत नहीं होगी।”

भागने की कोशिश में मारे गए आरोपी

जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाया गया था, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया। युवा डॉक्टर के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद देशभर में गुस्से की लहर देखने को मिली थी और अपराधियों को तत्काल मौत की सजा देने की मांग की गई थी।


हैदराबाद: ड्यूटी से लौट रही लेडी डॉक्टर की स्कूटी रास्ते में हुई खराब, सुबह मिली जली हुई बॉडी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)