हैदराबाद एनकाउंटर पर मेनका गांधी बोलीं- कानून हाथ में लेना ठीक नहीं, जो हुआ देश के लिए बहुत भयानक

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद एनकाउंटर पर मेनका गांधी बोलीं- कानून हाथ में लेना ठीक नहीं, जो हुआ देश के लिए बहुत भयानक

Hyderabad Encounter: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं मेनका गांधी ने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वह सही नहीं है। एनकाउंटर इसका हल नहीं है। आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के जरिये सजा मिलनी चाहिए।

मेनका गांधी ने कहा, ‘वहां पर जो भी हुआ है, वह बहुत भयानक हुआ इस देश के लिए, क्योंकि आप कानून को हाथ में नहीं ले सकते हैं। वैसे भी उनको फांसी मिलती। अगर आप उनको पहले ही बंदूक से मार दोगे, तो फिर फायदा क्या है, अदालत का, पुलिस का, कानून का। फिर आप बंदूक उठाओ और जिसको भी मारना है मार डालो।



गौरतलब है कि हैदराबाद एनकाउंटर मामले में एक तरफ लोग पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठा रहे हैं। बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर कहा, “हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए।”

हैदराबाद पुलिस से सीख ले UP पुलिस: मायावती

इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बलात्कारियों में दहशत पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेनी चाहिए। मायावती ने कहा कि जब मैं जब मुख्यमंत्री थी तब अपनी पार्टी के आरोपी लोगों को भी जेल भेजा था। उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को अपना रवैया बदलना चाहिए।

हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर उठे सवाल, FIR दर्ज करने की मांग

वहीं, दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘धन्यवाद हैदराबाद पुलिस, यह बलात्कारियों से निपटने का तरीका है। आशा है अन्य राज्यों की पुलिस आपसे सीख लेगी।’

गौरतलब है कि हैदराबाद में आम लोग भी एनकाउंटर को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। मौके पर लोगों ने पुलिस अफसरों पर फूल बरसाए और उन्हें कंधे पर बिठाकर जश्न भी मनाया। कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी है।


हैदराबाद एनकाउंटर: बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने पुलिस को दी बधाई, कहा- ‘जय हो’

Hyderabad Rape Murder: एनकाउंटर पर पीड़िता के परिवार ने कहा- ‘न्याय मिला’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)