हैदराबाद एनकाउंटर पर अरविंद केजरीवाल बोले- आपराधिक न्याय प्रणाली से लोगों का भरोसा उठना चिंता का विषय

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के सरकारी स्कूल में मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल-सिसोदिया बाहर, AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रया सामने आई है। केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्‍नाव हो या हैदराबाद, बलात्कार के मामले पर फैसले में हो रही देरी के कारण लोगों में गुस्सा है। इसलिए लोग मुठभेड़ पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। जिस तरह से लोगों का विश्‍वास आपराधिक न्याय प्रणाली पर से उठते जा रहा है, वह चिंता का विषय है। आपराधिक न्याय प्रणाली और जांच एजेंसियों को मजबूत करने के लिए सभी सरकारों को एक साथ मिलकर कार्रवाई करनी होगी।

निर्भया कांड के दोषियों की फांसी में हो रही देरी पर दिल्ली सीएम ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले में 7 साल का समय लग गया। दिल्ली सरकार ने 24 घंटे के अंदर दोषियों की दया याचिका को खारिज करते हुए उनकी फाइल को आगे भेज दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं राष्ट्रपति महोदय से अपील करता हूँ कि वो भी निर्भया गैंगरेप के दोषियों की दया याचिका जल्द से जल्द खारिज कर दें ताकि उनकी फांसी का रास्ता साफ़ हो सके।



वहीं नई दिल्‍ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जो भी हुआ वह बिल्‍कुल ठीक हुआ। लोकसभा में एनकाउंटर पर बहस के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है। उन्‍होंने कहा कि, ‘…आप अपराध भी करेंगे और हथकड़ी खोलकर भागने का प्रयास भी करेंगे। पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है, वह क्‍या करती।

इसी एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि देर आए दुरूस्‍त आए। तेलंगाना रेप कांड पर संसद में बहस के दौरान सांसद जया बच्‍चन ने कहा था कि ऐसे लोगों को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए।

हैदराबाद एनकाउंटर: बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने पुलिस को दी बधाई, अनुपम खेर ने कहा- ‘जय हो’

इससे पहले हैदराबाद रेप कांड के चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया गया। इन चारों पर महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और उसे मारकर जला देने का आरोप था। हैदराबाद पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह एनकाउंटर आज तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच हुआ। इन चारों की उम्र 20 से 26 साल के बीच थी।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को इन चार आरोपियों ने महिला डॉक्टर को टोल बूथ पर स्कूटी पार्क करते देखा था। आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर उसकी स्कूटी पंक्चर की थी। इसके बाद मदद करने के बहाने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में पेट्रोल डालकर जला दिया था।


हैदराबाद एनकाउंटर पर मेनका गांधी बोलीं- कानून हाथ में लेना ठीक नहीं, जो हुआ देश के लिए बहुत भयानक

हैदराबाद केस: पुलिस को कंधे पर बिठा लोगों ने एनकाउंटर साइट पर मनाया जश्न

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)