Hyundai ने लॉन्‍च की न्यू 2019 Elantra, जानें कीमत और खासियतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Hyundai ने लॉन्‍च की न्यू 2019 Elantra, जानें कीमत और खासियतें

 नई दिल्ली। प्रमुख ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को प्रीमियम सेडान ‘न्यू 2019 एलेंट्रा’ लॉन्च की। कंपनी के अनुसार, यह वाहन भारत का पहला कनेक्टेड सेडान है जो कनेक्टिविटी सोल्यूशन ‘हुंडई ब्ल्यू लिंक’ के साथ आता है। इसमें वोडाफोन-आइडिया ई-सिम की इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस तथा एआई (आटीफीशियल इंटेलीजेंस) की वैश्विक कंपनी साउंड हाउंड का क्लाउड आधारित वॉइस रिकग्निशन प्लेटफॉर्म दिया गया है।

इसके अलावा वाहन में 34 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10 फीचर्स भारत के लिए विशेष फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा, रक्षा, रिमोट संचालन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकग्निशन के रूप में सात विभागों में बांटा गया है।


‘न्यू 2019 इलेंट्रा’ ‘बीएस फोर’ पेट्रोल इंजन से लैस है जो छह गियर मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आता है।  इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी गई है।


हुंडई ने लॉन्च की नई कार Hyundai Grand i10 Nios, जानें कीमत और खासियतें

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)