Hyundai की किन कारों पर मिल रही है 1 लाख तक की छूट? यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Hyundai की किन कारों पर मिल रही है 1 लाख तक की छूट? यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय बाजार में मंदी आने के कारण ऑटो कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट्स दे रही हैं। कार  और SUV बाजार में मंदी के चलते, ग्राहक काम दामों में अपनी पसंद की कारें लें सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि ग्राहकों को जानकारी हो कि किन करों पर डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑटो कंपनी हुंडई (Hyundai) भी मंदी के चलते अपने ग्राहकों को कुछ कारों पर डिस्काउंट दे रही है। आइये आपको बताते हैं कि हुंडई कि किन कारों पर ग्राहक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।


Image result for Hyundai Verna

हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) 

हुंडई की लेटेस्ट जनरेशन वाली कार वर्ना (Verna) पर भी ग्राहकों को 60,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह कार 100hp 1.4 पेट्रोल, 90hp 1.4 डीजल, 123hp 1.6 पेट्रोल और एक 128hp 1.6 डीजल के चार इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। हुंडई की वर्ना का मुकाबला होंडा सिटी (Honda City), मारुति सिआज़ (Maruti Ciaz) और टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) से है।


Image result for Hyundai Grand i10

 हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)

मंदी के इस दौर में हुंडई डीलर्स ग्रैंड आई10 (Grand i10) के पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह गाड़ी 2013 से ही बाजारों में उप्लब्ध है और जल्द ही इसका नया मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला बाजार में फोर्ड फिगो (Ford Figo) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Swift) से है।

Image result for Hyundai Santro

हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro) 

डीलर्स सेंट्रो (Santro) पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। लेटेस्ट जनरेशन वाली सेंट्रो में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 69hp जनरेट करता है और CNG में 59hp का पावर मिलता है। इस कार का मुकाबला टाटा टियागो (TATA Tiago), मारुति सेलेरिओ (Maruti Celerio), डैटसन गो (Datson Go) और मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) से है।

Image result for Hyundai Xcent

 हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent)

ग्राहकों को डिस्काउंट का फायदा एक्सेंट (Xcent) पर भी मिलेगा। इस कार पर 1.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हुंडई की इस कार का मुकाबला मारुति डिजायर (Maruti Dzire) और होंडा अमेज़ (Honda Amaze) से है। बता दें कि डिस्काउंट का प्राइस डीलर्स के स्टॉक पर निर्भर करेगा।

Image result for Hyundai i20 and i20 Active

हुंडई i20 और i20 एक्टिव (Hyundai i20 and i20 Active) 

हुंडई i20, i20 एक्टिव पर ग्राहकों को 35,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। हुंडई के इन दोनों मॉडल्स में 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp, 1.4-लीटर डीजल इंजन है। इन कारों का मुकाबला होंडा जेज़ (Honda Jazz), मारुति बलेनो (Maruti Baleno) और हाल में लॉन्च हुई टोयोटा ग्लेजा (Toyota Glanza) से है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)