आज लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

  • Follow Newsd Hindi On  

हुंडई आज वेन्यू को भारत सहित न्यूयॉर्क यॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश करने जा रही है। हाल ही में  हुंडई ने वेन्यू का आधिकारिक स्केच जारी किया था और अब इसे लॉन्च किया जा रहा है।

बता दें कि हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम स्क्वायर के बिलबोर्ड पर वेन्यू का कमर्शियल एड देखा गया है। हुंडई की यह पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत सहित कई अन्य देशो में भी लॉन्च की जाएगी। खबर है कि इसे मई 2019 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।


कल उठेगा हुंडई वेन्यू से पर्दा, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

बिलबोर्ड पर देखें गए कमर्शियल के अनुसार वेन्यू कर्व स्टाइलिंग में बॉक्सी होगी। फ्रंट में हुंडई की कैस्केडिंग ग्रिल दी गई पर यह कार क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाली स्लेट के साथ आएगी। कहा जा रहा है कि क्रेटा की तुलना में हुंडई वेन्यू ज्यादा आकर्षक लग रही है। इसमें हुंडई कोना की तरह स्प्लिट हैडलैंप सेटअप मिलेगा। कार में हैडलाइट को बम्पर पर पोज़िशन किया गया है। वहीं, बोनट के दोनों सिरों पर टर्न इंडिकेटर दिए गए है। वरना और एलांट्रा की तरह इसमें प्रोजेक्टर फॉग लैंप मिलेंगे।

वेन्यू में चौड़े व्हीलआर्क, रूफ रेल और 16-इंच के ड्यूल टोन डायमंडकट अलॉय व्हील मिलेंगे। इसका भारतीय वर्ज़न 205/60-सेक्शन टायर्स के साथ आएगा। इसके अलावा, वेन्यू में क्रेटा की तरह ड्यूल-टोन रूफ का विकल्प भी मिलेगा। बिलबोर्ड पर दिखाई तस्वीर में कार की रियर प्रोफाइल नहीं दिखाई गई, लेकिन आप नीचे दी गई तस्वीर में इसे देख सकते हैं।


Hyundai Venue Spy Pics Reveal Exterior, Interior, Features & More Details

वेन्यू में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी। यह इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली भारत में हुंडई की पहली कार होगी। इनमे वोडाफोन आईडिया की ई-सिम सुविधा, इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी और हुंडई टेलीमैटिक्स सिस्टम सहित 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। साथ ही इसमें, इंडियन-इंग्लिश को समझने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉइस कमांड फीचर भी मिलेगा।

भारत में वेन्यू एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें हुंडई का 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा, वेन्यू में हुंडई वरना वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प भी मिलेंगे। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होंगे।

Hyundai Venue Spy Pics Reveal Exterior, Interior, Features & More Details

बात की जाए कार के इंटीरियर की तो, इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ़ास्ट चार्जिंग, सनरूफ और वेन्टीलेटेड सीट जैसे प्रीमियम फीचर भी मिलेंगे।

हुंडई वेन्यू की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच होगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्टमारुति विटारा ब्रेज़ाटाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)