ह्यूस्टन के सिख पुलिस अफसर संदीप धालीवाल को श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

 ह्यूस्टन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| टेक्सास के हैरिस काउंटी के पहले सिख डिप्टी संदीप धालीवाल को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। धालीवाल को ड्यूटी के दौरान पीछे से सिर में कई गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

 धालीवाल (42) की संदिग्ध रॉबर्ट सॉलिस (47) द्वारा शुक्रवार अपरान्ह काउंटी के साइप्रस इलाके में एक ट्रैफिक स्टॉप के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। सॉलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का आरोप लगाया गया है।


धालीवाल काउंटी के पहले सिख डिप्टी थे। वह दस साल पहले फोर्स में शामिल हुए थे और पगड़ी पहनने व दाढ़ी बढ़ाने के लिए हैरिस काउंटी शेरिफ विभाग को राजी करने को लेकर उनकी एक राष्ट्रीय पहचान बन गई थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत के एक दिन बाद विभाग के अधिकारियों ने उनके सम्मान में आयोजित शनिवार के कैंडिललाइट सभा की वीडियो व तस्वीरें साझा कीं।

निवासियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा कि धालीवाल हमारे देश, हमारे राज्य व दुनिया के साहसी, कानून प्रवर्तन अधिकारी थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)