ह्यूस्टन : पीएम ने 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था, जीएसटी और डेटा की चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 ह्यूस्टन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय अर्थव्यवस्था के बदलते परिदृश्यों और सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्यों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ‘हाउडी मोदी’ समारोह में देश में कम लागत वाले डेटा, वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) और 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के बारे में बताया।

  उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षो में देश की जीडीपी वृद्धि अभूतपूर्व रूप से औसतन 7.5 प्रतिशत रही है।


एनआरजी स्टेडियम में 50,000 लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “डेटा नया सोना है..भारत में डेटा की कीमत दुनिया में सबसे कम है। एक जीबी डेटा की कीमत एक डॉलर का चौथाई हिस्सा है।”

उन्होंने कहा, “डेटा की कम कीमतें डिजिटल इंडिया की नई पहचान बन गई है और यह देश के शासन(गवर्नेस) को पुन: परिभाषित कर रहा है।”

भारत के कर प्रणाली को आसान बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहले कई प्रकार के कर देश के व्यापार के लिए बाधा बन गए थे लेकिन जीएसटी को लागू कर सरकार ने कर का सरलीकरण कर दिया है।


उन्होंने कहा, “इस बार 31 अगस्त को, एक दिन में लगभग 50 लाख लोगों ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया।”

उन्होंने कहा, “भारत ने 5 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए कमर कस रखी है। आने वाले दो-तीन दिनों में मेरी ट्रंप से बात होने वाली है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उसके अच्छे नतीजे आएंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)