चुनाव लड़ने वाले बात पर मैं लोगों को जवाब देते देते थक चुका हूं : Bihar DGP गुप्तेशवर पांडेय

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआएस लिया, लड़ सकते हैं चुनाव

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की मौत के बाद से ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) चर्चाओं में हैं। कुछ दिनों पहले सुशांत मामले में दिए अपने औकात वाले बयान को लेकर गुप्तेश्वर पांडेय काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए थे। इनकी काफी आलोचना भी हुई थी। एक बार फिर वो  पिछले कुछ दिनों से  चर्चा में हैं। कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी कि वो चुनाव लड़ने वाले हैं।

इन अटकलों पर वह विराम लगा चुके हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे लेकिन लोगों ने उन्हें पूछ पूछ कर परेशान कर दिया है। इस बात का वो जवाब देते देते भी थक चुके हैं। लोगों को उनकी बातों पर भरोसा इसलिए नहीं होता क्योंकि वह इससे पहले भी एक बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर वीआरएस दे चुके हैं। हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला था।


चुनाव लड़ने की बात से डीजीपी ने इनकार करते हुए कहा कि अभी तक चुनाव लड़ने वाली बात पूरी तरह से अफवाह है। मैं जहां जाता हूं वही लोग पूछते हैं कि क्या आप चुनाव लड़ने वाले हैं। यह सब अफवाह है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर रहने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति सेवानिवृत्त या वीआरएस लेकर चुनाव लड़ सकता है लेकिन मैं अभी चुनाव नहीं लड़ने वाला नहीं हूं।

 

ये अफावाह इसलिए भी उड़ रही है क्योंकि डीजीपी ने बंद कमरे में घंटों जेडीयू (JDU) के बक्सर जिलाध्यक्ष के साथ बात की थी। इस मामले पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई। हमलोग एक साथ के विद्यार्थी है, इसलिए आज मुलाकात हुई है। गुप्तेश्वर पांडेय अच्छे आदमी हैं, अगर पार्टी में आएंगे तो स्वागत है। बता दें कि बक्सर में इस वक्त कांग्रेस का कब्जा है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर के ही रहने वाले हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)