पूर्व IAS अधिकारी और नेता शाह फैसल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, वापस कश्मीर भेजा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) के अध्यक्ष शाह फैसल को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें वापस कश्मीर भेज दिया गया है। दरअसल शाह फैसल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो विदेश जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर थे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को लेकर हालिया निर्णय का शाह फैसल मुखरता से विरोध कर रहे हैं। इससे पहले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर शाह फैसल ने कहा था कि कश्मीर में दहशत फैला हुआ है। उन्होंने कहा था कि सबका दिल टूट रहा है। हर चेहरे पर हार का भाव दिखाई दे रहा है। इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयावह मोड़ ले लिया है। लोग स्तब्ध हैं।


वहीं मंगलवार को फैसल ने ट्वीट कर कहा, “हमारे सामने दो ही रास्ते हैं। कश्मीरी कठपुतली बने या अलगाववादी। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। शाह फैसल ने कहा कि राजनीतिक अधिकारों को दोबारा पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)