IBPS ने जारी किया 2019 का परीक्षा कैलेंडर, अलग-अलग पदों के लिए निकली बहाली

  • Follow Newsd Hindi On  
IBPS ने जारी किया 2019 का परीक्षा कैलेंडर, अलग-अलग पदों के लिए निकली बहाली
बैंकिंग क्षेत्र की संस्था IBPS ने 2019 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत इस वर्ष होने वाले अलग-अलग पदों जैसे- कार्यालय सहायक, RRB, CRP सहित अधिकारियों की रिक्तियों और उनकी परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी है। इन पदों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह बड़ा अवसर है। IBPS की आधिकारिक वेबसाईट ibps.in पर जाकर छात्र इससे संबंधित जानकारियाँ देख सकते हैं।
वेबसाईट पर दी गई जानकारी के अनुसार पहली परीक्षा ग्रेड 1 अधिकारी और कार्यालय सहायक की नियुक्ति के लिए होगी और इसकी प्रारंभिक परीक्षा 3-4 अगस्त व 11, 17, 18 और 25 अगस्त 2019 को होगी।
IBPS प्रत्येक साल जनवरी में अपने वेबसाईट पर वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करता है। इससे बड़ी संख्या में वैसे प्रतिभागियों को फायदा मिलता है जो बैंकिग क्षेत्र के अलग-अलग विभागों की नौकरी में जाना चाहते हैं। इसके साथ ही IBPS ग्रेड 2 और 3 लेवल के अधिकारियों के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को करेगा। वहीं कार्यालय सहायक पद के लिए मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को होगी। 22 सितंबर को ही ग्रेड 1 अधिकारी के लिए मुख्य परीक्षा भी होगी।

अन्य परीक्षाओं-पदों संबंधी जानकारियँ

प्रोबेशनरी अधिकारी(PO)  पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12,13,19 और 20 अक्टूबर 2019 को होगी, इसकी मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को होगी।
IBPS  क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षाएं 7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2019 को होना तय है, वहीं इसकी मुख्य परीक्षा 25 जनवरी 2020 को होगी।
IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) में विशेषज्ञ अधिकारी(SO) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 और 29 दिसंबर 2019 को होना निर्धारित है। इसके अगले चरण की मुख्य परीक्षा 25 जनवरी 2020 को होगी। ये सारी परीक्षाएं (प्रारंभिक तथा मुख्य) आनलाईन माध्यम से होंगी।
यह स्थापित तथ्य है की IBPS  अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली एक भरोसेमंद नियोक्ता ईकाई है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा के लिए सिर्फ आनलाईन पंजीकरण करना होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)