IBPS क्लर्क- जानें इस ग्रेड के लिए कितनी मिलती है सैलरी

  • Follow Newsd Hindi On  
IBPS: जाने इस ग्रेड के लिए कितनी मिलती है सैलरी

IBPS क्लर्क के वेतन में बेसिक पे एवं अन्य भत्ते शामिल होते हैं। IBPS क्लर्क का शुरुआत में बेसिक पे 11,765 रुपये होता है। IBPS क्लर्क का पे स्केल 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230/1310-1-31540 होता है। इसका मतलब है कि न्यूनतम बेसिक पे 11,765 रुपये जबकि अधिकतम 31,540 रुपये होता है।

 


शुरुआत में बेसिक पे 11,765 रुपये होता है और 3 सालों तक हर साल 655 रुपये की वार्षिक वेतनवृद्धि मिलती है।

3 साल के बाद बेसिक पे 13730 रुपये होता है और अगले 3 सालों तक 815 रुपये वेतनवृद्धि हर साल मिलती है।

अगले 3 सालों के बाद बेसिक पे 16,175 रुपये होता है और 4 सालों तक हर साल वेतनवृद्धि 980 रुपये मिलती है।


अगले 4 सालों के बाद बेसिक पे 20,095 होता है और अगले 7 सालों तक हर साल 1145 रुपये वेतनवृद्धि के तौर पर मिलता है। अगले 7 सालों के बाद बेसिक पे 28,110 रुपये होता है और अगले एक साल वेतनवृद्धि के तौर पर 2,120 रुपये मिलता है।

उसके अगले साल बेसिक पे 30,230 रुपये होता है और फिर अगले साल वेतनवृद्धि के तौर पर 1,310 रुपये मिलता है।

उसके अगले साल बेसिक पे 31,540 रुपये मिलता है जो अधिकतम बेसिक पे होता है।

IBPS क्लर्क सैलरी स्ट्रकचर

   45 लाख से ज्यादा आबादी वाले स्थान

 

   45 लाख से कम आबादी वाले स्थान
बेसिक पे

 

            11,765 रुपये                11,765 रुपये
महंगाई भत्ता              5,311 रुपये

 

               5,311 रुपये
परिवहन भत्ता              425 रुपये

 

               425 रुपये
खास भत्ता             911 रुपये

 

              911 रुपये
मकान किराया भत्ता

 

           1,176 रुपये               1,058 रुपये
कुल            19,588 रुपये

 

              19,470 रुपये

बता दें के अभी कुछ दिन पहले ही IBPS ने 2019 का कैलेंडर जारी किया है। जिसमें परीक्षाओं, रिक्तियों और पदों की जानकारी दी जारी है।


IBPS ने जारी किया 2019 का परीक्षा कैलेंडर, अलग-अलग पदों के लिए निकली बहाली

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)