IBPS RRB PO & Clerk Recruitment 2020: आईबीपीएस ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
IBPS RRB PO & Clerk recruitment 2020 notification released

IBPS RRB 2020 PO Clerk Notification 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने ग्रुप ए ऑफिसर स्केल I, II , III और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) भर्ती का नोटिफिकेशन ( IBPS RRB Officers Scale I II  III व Group B Office Assistant Multipurpose Recruitment ) जारी कर दिया है।

IBPS RRB 2020 PO & Clerk के पदों की रिक्तियों के लिए आज यानी 30 जून 2020 को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इन ऑफिसर्स स्केल और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है।


इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।  ग्रुप ए ऑफिसर (Group A Officer) और ऑफिस असिस्टेंट की 9600 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां देश के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए की जाएंगी।

फीस ऑनलाइन मोड से जमा करानी होगी जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई है। ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम सितंबर/अक्टूबर में आयोजित होंगे जिसके एडमिट कार्ड अगस्त माह में जारी किए जाएंगे। इसका परीक्षा (Exam) का रिजल्ट (Result) अक्टूबर 2020 में आएगा।

IBPS RRB PO & Clerk Recruitment 2020 भर्ती की तारीख

आवेदन की शुरुआत तिथि: 1 जुलाई 2020


आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई, 2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: 12 अगस्त 2020

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग: 24 से 29 अगस्त 2020 तक

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड तिथि – अगस्त 2020

ऑनलाइन परीक्षा –  सितंबर / अक्टूबर 2020

रिजल्ट – अक्टूबर 2020

IBPS RRB PO & Clerk Recruitment 2020 भर्ती के लिए आयु सीमा

कार्यालय सहायक– 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच

अधिकारी स्केल- III – 21 वर्ष से अधिक – 40 वर्ष से कम

अधिकारी स्केल- II – 21 वर्ष से अधिक – 32 वर्ष से कम

अधिकारी स्केल- I – 18 वर्ष से अधिक – 30 वर्ष से कम

IBPS RRB PO & Clerk Recruitment 2020 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को अधिकारी स्केल I, II, और III और कार्यालय सहायक के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 850 / – का भुगतान करना होगा वहीं अन्य श्रेणियों एवं SC / ST / PWBD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 180 रु. का भुगतान करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)