IBPS SO Admit Card 2020 Released: IBPS ने जारी किया SO Main Exam का प्रवेश पत्र, इस लिंक से करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  

IBPS SO Admit Card 2020 Released: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (IBPS SO Admit Card 2021) जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आईबीपीएस (IBPS SO Admit Card 2021)  की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी, अब वे मेन परीक्षा में शामिल होंगे और उसके लिए कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि कार्ड आधिकारिक साइट पर केवल 8 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक उपलब्ध रहेंगे। इसलिए इस दौरान कार्ड को डाउनलोड कर लें, क्योंकि इसके बाद एक्टिव लिंक को हटा दिया जाएगा।

IBPS SO Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आईबीपीएस  (IBPS SO Main Admit Card 2021) की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध मुख्य परीक्षा लिंक के लिए आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड 2020 पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।


आईबीपीएस  (IBPS SO Main Admit Card 2021) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में 60 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 60 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होगी और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। वहीं राजभाषा अधिकारी पोस्ट के लिएऑनलाइन मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईबीपीएस 647 एसओ पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)