ICAI CA Exam 2020: जुलाई में होने वाली सीए परीक्षा रद्द, जानें कब और कैसे होगा यह एग्जाम

  • Follow Newsd Hindi On  
ICAI CA Exam 2020: जुलाई में होने वाली सीए परीक्षा रद्द, जानें कब और कैसे होगा यह एग्जाम

ICAI CA Exams 2020: इस महीने प्रस्तावित चार्टर्ड काउंटेंट परीक्षा (CA Exam in July 2020) रद्द कर दी गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार (13 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के कहने पर संस्थान ने स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र फिर से चुनने या बदलने का विकल्प भी दिया था। लेकिन अब भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब आईसीएआई ने फिलहाल परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि आईसीएआई की यह सीए परीक्षा मई 2020 में ही होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इसे जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था।


कब और कैसे होगी परीक्षा

आईसीएआई (ICAI) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि ‘मई की परीक्षा जो जुलाई के लिए स्थगित की गई थी, उसे अब नवंबर 2020 की परीक्षा के साथ आयोजित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने मई 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उन्हें नवंबर 2020 की परीक्षा के लिए नया आवेदन करना होगा। उस समय उन स्टूडेंट्स को अपीयरेंस ग्रुप और एग्जाम सेंटर बदलने का ऑप्शन भी मिलेगा।’

बता दें कि चार्टर्ड काउंटेंट की अगली परीक्षा 1 नवंबर से निर्धारित है। हालांकि आईसीएआई ने कहा है कि इस परीक्षा का आयोजन भी उस समय के हालात पर निर्भर करेगा

सीए एग्जाम 2020 से जुड़े किसी भी मदद के लिए यहाँ करें संपर्क

अगर आप सीए एग्जाम 2020 के सिलसिले में कोई मदद चाहते हैं, तो आईसीएआई से नीचे दी गई ईमेल आईडी पर ईमेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं। इस आईडी पर भेजें ईमेल – may2020exam@icai.in


ICAI की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें


CA Day 2020: नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे आज, जानें क्यों खास है ये दिन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)