ICAI CA Final Result 2020: आज जारी हो सकता है CA फाइनल रिजल्ट & ICAI ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

ICAI CA Final Result 2020 for November Attempt update: आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट (ICAI CA Final Result 2020)  आज 1 फरवरी की शाम को या फिर 2 फरवरी को जारी किया जाएगा। सीए फाइनल रिजल्ट (CA final result) जारी करने की तारीख संबंधी जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (Institute of Chartered Accountants of India) ने एक नोटिस के जरिए दी ।

आईसीएआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ सीए फाइनल (ओल्ड एवं न्यू) कोर्स के सभी स्टूडेंट्स के लिए नवंबर परीक्षाओं के नतीजे आज, 1 फरवरी को देर शाम या कल, 2 फरवरी को जारी किये जाएंगे। नोटिस के मुताबिक़ सीए फाइनल रिजल्ट के साथ ही साथ लिखित परीक्षा के आधार पर सफल स्टूडेंट्स की लिस्ट में शीर्ष 50 स्थानों पर जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी की जायेगी।


कैंडिडेट्स जिन्होंने सीए नवंबर 2020 के ओल्ड और न्यू कोर्सेस के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ की विभिन्न ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है। ये ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in हैं।

संस्थान द्वारा जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि जो स्टूडेंट्स अपने ई-मेल आईडी संस्थान पर रजिस्टर्ड करवा चुके हैं उनको सीए फाइनल रिजल्ट 2020 उनके मेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट वेबसाइट्स पर चेक करने के लिए उनको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर और अपना रोल नंबर की जरुरत पड़ेगी। इसे उचित बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही सीए फाइनल रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)