ICAI IPCC Result 2018: आज आएगा नवंबर में आयोजित परीक्षा का परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
If the website crashes then check the result of MP Board 12th class through SMS

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित IPCC 2018 परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। संस्थान की ओर से 8 फरवरी यानी आज IPCC परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। संभावना है कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 6 बजे तक जारी किए जा सकते हैं, हालांकि परीक्षा के समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट  icaiexam.icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर नतीजे जारी करेगा, जहां परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर 2018 में किया गया था। बता दें कि आज पुराने कोर्स और नए कोर्स दोनों विद्यार्थियों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट प्राप्त करने के साथ ही ईमेल पर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। ईमेल के जरिए अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित होने से पहले वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करना होगा।

संभावना है कि रिजल्ट शाम 6 बजे तक जारी होंगे, लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा भी हुआ है, जब परीक्षा के रिजल्ट तय वक्त से पहले ही जारी कर दिए गए। इस रिजल्ट का इंतजार करीब 1.57 लाख उम्मीदवारों को है, जिन्होंने नवंबर में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था।

वहीं हाल ही में 23 जनवरी को संस्थान ने CPT और CA फाइनल के नतीजे जारी किए थे। गौरतलब है कि CA बनने के लिए CPT परीक्षा में पास होने के बाद IPCC परीक्षा में हिस्सा लेना होता है और IPCC पास करने के बाद उम्मीदवार CA फाइनल परीक्षा में हिस्सा लेते हैं।


कैसे देखें अपना रिजल्ट

  • अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इस वेबसाइट में परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)