ICAR AIEEA Result 2019: आज ntaicar.nic.in पर जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Tamil Nadu Board releases 10th result see scorecard here

ICAR AIEEA Result 2019: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रीसर्च (ICAR) के ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन के रिजल्ट (ICAR AIEEA Result 2019) का इंतजार आज समाप्त होने वाला है। आधिकारिक तौर पर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ICAR UG, PG परिणाम आज 17 जुलाई, 2019 को जारी करने वाली है। फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। ICAR Result 2019 की घोषणा ntaicar.nic.in और nta.ac.in पर की जाएगी।

इस साल एंट्रेंस परीक्षा 1 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 796 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 236931 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। पीजी एंट्रेंस परीक्षा 31486 उम्मीदवारों ने दी थी। जबकि  AICE-JRF/SRF (PGS) के लिए 8374 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था।


ICAR Result 2019: ऐसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

गौरतलब है कि AIEEA परीक्षा देश के 75 कृषि विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए ICAR द्वारा आयोजित की जाती है। ICAR AU सिस्टम में 64 राज्य एग्रीकल्चरल, पशु चिकित्सा, बागवानी और फिशरीज यूनिवर्सिटी (एसएयू), 4 ICAR-DU, IARI, IVRI, NDRI और CIFE, 3 सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज , 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CUs) कृषि संकाय (BHU, AMU, विश्व भारती और नागालैंड विश्वविद्यालय) शामिल हैं।

हर साल परीक्षा के माध्यम से कुल 15,000 ग्रेजुएट्स, 11,000 पोस्टग्रेजुएट्स और 2,500 पीएचडी सीटें भरी जाती हैं। इससे पहले, ICAR AIEEA परीक्षा आयोजित करता था। हालांकि, इस साल से परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया है।


DU Entrance Exam Result 2019 : NTA ने जारी किया रिजल्ट, यहां करें चेक @ du.ac.in


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)