ICC T20 World Cup 2020: कोरोना महामारी के चलते रद्द हुआ आईसीसी टी-20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया में होना था आयोजन

  • Follow Newsd Hindi On  
ICC T20 World Cup 2020: कोरोना महामारी के चलते रद्द हुआ आईसीसी टी-20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया में होना था आयोजन

ICC T20 World Cup Cancelled: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया है। बोर्ड की सोमवार को ऑनलाइन होने वाली बैठक के बाद अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप को रद्द करने का फैसला किया। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की उम्मीद बढ़ गई है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था, लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड ने विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई में ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी में असमर्थता जाहिर की थी। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में मचे हाहाकार के बीच टी20 वर्ल्ड कप के रद्द किए जाने को कयास लगाए जा रहे थे।


ऑस्ट्रेलिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा यह उस समय साफ हो गया था जब क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सितंबर के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी करने को कहा था। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है क्योंकि फिलहाल भारत 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी के अपने अधिकार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ नहीं बदलने के मूड में नहीं है।

गौरतलब है कि भारत में भी कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हुआ है और इसकी संख्या 10 लाख के पार चली गई है जबकि मृतकों की संख्या भी 26 हजार से ज्यादा है और अगर ऐसे में आईपीएल का आयोजन होता है तो केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर इसका आयोजन यूएई में कराया जा सकता है।


सौरव गांगुली ने की Asia Cup 2020 के रद्द होने की घोषणा, आईपीएल के लिए खुल सकती है खिड़की


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)