ICC वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा , स्मिथ-वॉर्नर को टीम में मिली जगह

  • Follow Newsd Hindi On  
ICC वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा , स्मिथ-वॉर्नर को टीम में मिली जगह

30 मई से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इंग्लैंड और वेल्स करेंगे। इसी दौरान विश्व कप में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों के खिलाइडियों की घोषणा की जा रही है। भारत विश्व कप में भाग लेने वाली अपनी टीम की घोषणा आज करेगा वहीँ मौजूदा चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2019 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हुई, वहीँ बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बाहर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में ख़ास बात ये है कि बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम में जगह दी है। बता दें कि दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में अच्छा पप्रदर्शन कर रहे हैं।


ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप 2019 टीम-

एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल-


25 मई: (वार्म-अप) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथम्पटन

27 मई: (वार्म-अप) ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, साउथेम्पटन

1 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्टल

6 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज

9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल

12 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, टाउंटन

15 जून: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल

20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज

25 जून: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स

29 जून: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स

6 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड

…………………………………

9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड

11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स


15 अप्रैल 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: मुंबई में आज वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की होगी घोषणा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)