वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, सेमीफाइनल में पहली बार हारा पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रलिया

  • Follow Newsd Hindi On  
ICC World Cup 2019, Semi Final 2 , Australia vs England Live

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रलिया को धूल चटाने कर इंग्लैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। 14 जुलाई  को खेले जाने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत हुई और 18वें ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। उनके बाद 20वें ओवर में जेसन रॉय अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए और 85 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। गेंद उनके बल्ले नहीं लगी थी लेकिन अंपायर के आउट देने के बाद उन्हें लौटना पड़ा। वहीं, जो रूट 49 रन पर और इयोन मॉर्गन 45 रन बनाकर नाबाद रहे।


Australia Innings updates:

6:40 PM: बेहरेनडॉफ आउट, 223 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

6:31 PM: ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका, स्टार्क 29(36) की पारी का अंत

6:30 PM: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ 85(119) रन आउट


5:55 PM: 40 ओवर के बाद स्कोर- 175/7

5:40 PM: ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, पैट कमिंस 6 (10) आउट

5:25 PM: ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, मैक्सवेल 22(23) आउट

5:10 PM: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, कैरी के बाद स्टॉइनिस भी आउट, 29 ओवर के बाद स्कोर- 127/5

4:50 PM: ऑस्टेलिया के सौ रन पूरे, 25 ओवर के बाद स्कोर- 103/3, कैरी 38(61) और स्मिथ 44(65) क्रीज पर मौजूद

4:40 PM: ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 78/3 बनाए हैं

3:33 PM:  7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 15/3

3:29 PM: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, पीटर हैंड्सकॉम्ब 4(12) आउट

3:16 PM: ऑस्ट्रेलिया ने 5ओवर में 2 विकेट गंवा कर 13 रन बना लिए हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब (3) और स्टीव स्मिथ (1) क्रीज पर हैं।

3:15 PM: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, डेविड वार्नर 9(11) आउट

3:06 PM: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, कप्तान फिंच 0(1) आउट, जोफ्रा आर्चर को मिला विकेट

2:32 PM: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले करेगी बैटिंग

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरी नंबर पर थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर थी। इंग्लैंड ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें वह 1975 और 1996 में उपविजेता थी, बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है।

टीमेंः

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लॉयन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, जेसन बेहरनडॉर्फ।

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।


World Cup 2019 : टीम इंडिया की हार से टूटा फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर दिखा ऐसा रिएक्शन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)