वर्ल्ड कप फाइनल: सुपर ओवर के दौरान छक्का लगाते ही जिमी नीशम के कोच की हुई थी मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
वर्ल्ड कप फाइनल: सुपर ओवर के दौरान छक्का लगाते ही जिमी नीशम के कोच की हुई थी मौत

14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (ICC World Cup Final England vs New Zealand) कई मायनों में यादगार रहा। यह विश्वकप इतिहास का पहला फाइनल था जिसमें मुकाबला टाई पर छूटा और दर्शकों को सुपर ओवर का रोमांच महसूस करने का मौका मिला। इंग्लैंड की पारी के आखिरी दो ओवर और फिर सुपर ओवर में साँसों को थाम देने वाला मुकाबला देखने को मिला। एक व्यक्ति की तो सच में सांसें थम गयीं। वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम के बचपन के कोच डेविड जेम्स गॉर्डन थे।

दरअसल, फाइनल मुकाबले के निर्णायक क्षणों में सुपर ओवर के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे। पृथ्वी के द्रव्यमान से भी ज्यादा दवाब के बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम अपनी टीम की नैया के खेवनहार बने हुए थे। नीशम ने सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही छक्का जड़ा, उनके ऑकलैंड ग्रामर स्कूल के पूर्व शिक्षक और कोच डेविड जेम्स गॉर्डन ने अपनी आखिरी सांस ली।


गॉर्डन की बेटी लियोनी ने कहा कि नीशम ने सोमवार सुबह (न्यूजीलैंड के समयानुसार) 16 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही छक्का लगाया, उनके पिता की सांसें रुक गईं।

कोलकाता : धोनी के आउट होते ही मैच देख रहे फैन को लगा सदमा, मौके पर हुई मौत

लियोनी ने कहा, ‘एक नर्स आखिरी ओवर, सुपर ओवर के दौरान आई और उसने कहा कि उनकी सांस बदल रही है।’ लियोनी ने कहा, ‘आपको पता है, मुझे लगता है कि जिमी नीशम ने वह छक्का लगाया और उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।’


World Cup 2019 Final: बेन स्टोक्स ने ओवरथ्रो के चार रन लेने से किया था मना

नीशम ने गुरुवार (18 जुलाई) को अपने कोच को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘डेव गॉर्डन मेरे हाई स्कूल टीचर, कोच और दोस्त थे। इस खेल के प्रति आपका प्यार काफी प्रभावी था। खासकर हम जैसे लोगों के लिए जिन्हें आपके अंडर खेलने का मौका मिला। उम्मीद करता हूं कि आपको मुझ पर गर्व रहा होगा। RIP’

लियोनी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि नीशम ने उनके पिता को श्रद्धांजलि दी। लियोनी ने  ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद जिमी, मैं और मेरी बहन आखिरी समय में पिता के साथ थी, आपके और टीम के लिए चीयर करते हुए। उन्हें आप पर काफी गर्व था।”

गॉर्डन ने नीशम, लॉकी फर्ग्युसन और कई अन्य खिलाड़ियों को हाई स्कूल के दौरान कोचिंग दी। वह 25 वर्षो तक स्कूल में क्रिकेट और हॉकी के कोच रहे।

दोबारा कभी ‘सुपर ओवर’ का हिस्सा नहीं बनना चाहते बेन स्टोक्स

गौरतलब है कि विश्व कप फाइनल में नीशम ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल में जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस फाइनल में 50 ओवर का मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद किवी टीम इंग्लैंड से कम बाउंड्री लगाने की वजह से वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का मौका चूक गई।


विश्व कप 2019 : बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद इंग्लैंड बना विश्व विजेता

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर साइमन टॉफेल ने कहा, -अम्पायरों का ओवरथ्रो पर 6 रन देना गलत फैसला

विश्व कप फाइनल: सुपर ओवर से पहले स्टोक्स ने आर्चर को दी ये सीख

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)