अगर इस बैंक में अकाउंट है तो अगले महीन से हर निकासी पर लगेगा तगड़ा शुल्क

  • Follow Newsd Hindi On  
Zero balance bank accounts: जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं इन 8 बैंकों में अपने अकाउंट, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की आड़ में ICICI बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स पर शुल्क लगाने जा रहा है। यदि आपका ICICI बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट है तो फिर आने वाले दिनों में आपको ब्रांच से कैश निकालने पर शुल्क देना पड़ेगा। ICICI ने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स को 16 अक्टूबर से बैंक के किसी भी ब्रांच से नकदी निकालने पर 100-125 रुपये का शुल्क लगाने की घोषणा की है। ग्राहक को हर निकासी पर यह शुल्क देना पड़ेगा।

ICICI बैंक के मुताबिक कैश निकासी के अलावा अगर जीरो बैलेंक अकाउंट में ग्राहक मशीन के जरिए पैसा जमा करते हैं, तो इसके लिए भी शुल्क अदा करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ICICI बैंक ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर कहा है कि हम अपने ग्राहकों को बैंकिंग ट्रांजैक्शन डिजिटल मोड में करने के लिए उत्साहित करते हैं। बैंक का तर्क है कि देश डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए बैंक ने मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैकिंग के जरिए होने वाले NEFT, RTGS और UPI ट्रांजैक्शन पर लगने वाले सभी शुल्कों को समाप्त कर दिया है।


गौरतलब है कि ICICI बैंक के ब्रांच से 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक के NEFT ट्रांजैक्शन पर 2.25 रुपये से लेकर 24.75 रुपये (GST अतिरिक्त) का चार्ज देना होता है। वहीं ब्रांच से RTGS ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये से लेकर 45 रुपये (GST अतिरिक्त) का चार्ज देना पड़ता है। इसके साथ ही बैंक ने अपने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स से अपील की है कि वे अपने अकाउंट को किसी अन्य बेसिक अकाउंट में बदल लें। अगर वे ऐसा नहीं कर सकते तो वो अपना अकाउंट बंद कर लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)