ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: सीआईएससीई क्लास 10 और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कल होंगे जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: सीआईएससीई क्लास 10 और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कल होंगे जारी, ऐसे करें चेक

ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश (सीआईएससीई) द्वारा देश भर के सम्बद्ध विभिन्न स्कूलों में कक्षा 10 यानि (ICSE 10th Result) और क्लास 12 यानि आईएससी रिजल्ट 2020 (ISC 12th Result 2020) की घोषणा कल यानि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे की जाएगी।

सीआईएससीई आईएससी रिजल्ट 2020 को काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर जारी किया जाएगा और छात्र अपना आईएससी रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद परिषद की वेबसाइट पर रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करके मांगी गयी जानकारियों को सबमिट करके देख पाएंगे। छात्र अपने रिजल्ट के साथ अपना स्कोर कार्ड भी देख पाएंगे। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना सीआईएससीई कक्षा 12 रिजल्ट 2020 देखने के लिए परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखना चाहिए।


आईसीएससी 10वीं/आईएससी 12वीं रिजल्ट 2020 – ऐसे करें चेक (ISC 12th Result 2020 – Steps to Check)

छात्रों को अपने आईसीएससी 10वीं/आईएससी 12वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ”cisce.org” या फिर ”results.cisce.org” पर पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले आईएससी रिजल्ट्स 2020 से संबंधित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्रों को अपने आईसीएससी/आईएससी का चुनाव करते हुए अपना यूआईडी, इंडेक्स नंबर और पेज पर दिये गये कैप्चा कोड को भरना होगा।

सभी जानकारियों को भरने के बाद ‘शो रिजल्ट’ बटन पर क्लिक करके छात्र अपना अपना आईसीएससी 10वीं/आईएससी 12वीं रिजल्ट 2020 देख पाएंगे। साथ ही, छात्र अपना विषयवार प्राप्तांक भी देख पाएंगे। स्टूडेंट्स को अपना आईएससी रिजल्ट 2020 देखने के बाद दिये गये ऑप्शन से प्रिंट-आउट ले लेना चाहिए।

CISCE से संबद्ध स्कूल के प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आइडी और पासवर्ड की मदद से करियर पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट देख सकते हैं।


वहीं, यदि स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चैक करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी यूनिक आइडी 09248083883 पर इस फॉरमेट में भेजनी होगी- ‘ICSE/ISC (Unique ID)’।


RBSE 12th Science Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस के रिजल्ट का ऐलान, यहाँ करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)