लॉकडाउन में Zoom App से पढ़ाई कर रहे हैं तो जान लें इन बातों को, वरना हो सकता है आपके साथ भी ये…

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन में Zoom App से पढ़ाई कर रहे हैं तो जान लें इन बातों को, वरना हो सकता है आपके साथ भी ये...

भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है। कोरोना की वजह से लगे लॉकाडउन के कारण कई कॉलेज, स्कूल, कॉचिंग सेंटर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जा चुके हैं। ऐसे में लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अपनी ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर में ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) के लिए जूम ऐप (Zoom App) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हालांकि भारत में इसकी प्रावेसी को लेकर संदेह बना हुआ जिसके वजह से सरकारी बैठकों के लिए जूम ऐप (Zoom App) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है, माना जा रहा है कि इस ऐप के इस्तेमाल से जानकारी चोरी की जा सकती है। इसी के साथ कई लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे की ये क्यों खतरनाक है, कैसे बचे, और जूम ऐप किसका है, कैसे इस्तेमाल होता है..इन सब के बारे में आपको यहां जानकारी दी जा रही है।


1. पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है Zoom App

भारत में लॉकडाउन के बीच जूम ऐप (Zoom App) का इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के लिए किया जाता है। इसके जरिए एक साथ 100 लोगों को कॉन्फ्रेंसिंग में रखा जा सकता है। इस ऐप (App) के जरिए लोग अपनी क्लासेज ले रहे हैं। यही इसकी सबसे बड़ा खासियत है, जिसके चलते बैठकों और स्कूलों में पढ़ाई के लिए इसे इस्तेमाल किया जा रहा था।

2. प्राइवेसी के खतरे को लेकर सरकार ने जूम एप पर लगाई रोक

भारत में लॉकाडउन (Lockdown) के बीच अब सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले समय में जूम एप के जरिए सरकारी बैठकें नहीं की जाएंगी। गुरुवार को ही गृह मंत्रालय ने इस पर रोक लगाते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। चिंता जताई जा रही है कि यह ऐप सरकारी जानकारियां चुरा सकता है।

3.Zoop App से हुई ब्रिटेन की कैबिनेट मीटिंग लीक

चीन के इस ऐप के चलते ब्रिटेन की कैबिनेट मीटिंग लीक हो गई थी। दरअसल, इस ऐप के जरिए ब्रिटेन ने एक कैबिनेट मीटिंग आयोजित की थी, जिसकी वीडियो कुछ ही देर बाद इंटरनेट पर अपलोड हो गई। जिसेस की अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ऐप कितना खतरनाक साबित हो सकता है।


4. एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं है

कहा जा रहा है कि इस ऐप में सबसे बड़ा खतरा ये है कि इसके जरिए वीडियो कॉलिंग (Video) भी हैक की जा सकती है। ये ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) की तरह एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं है। यानी मैसेज (Message) भेजने वाला या पाने वाले के अलावा कोई तीसरा शख्स इस हैक कर के आपका मैसेज पढ़ सकता है।

5. जूम ऐप का मालिक अमेरिकी-चीनी

जूम ऐप के मालिक चीनी अमेरिकी एरिक युआन हैं जो कंपनी के सीईओ (CEO) भी हैं। वह चीन के शांगझांग प्रांत के रहने वाले हैं, जूम ऐप (Zoop App) को लेकर आ रही शिकायतों पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि आने वाले 3 महीनों में सारे सिक्योरिटी इश्यू हल कर लेंगे।

6. प्राइवेसी के खतरे को देखते हुए कई देशों ने Zoom App को किया बैन

ऐसा नहीं है कि भारत में ही इसे बैन किया गया है। इससे पहले सिंगापुर में भी इस पर बैन लगाया जा चुका है। वहां ऑनलाइन क्लास (Online Class) के दौरान ही अश्लील तस्वीरें दिखने लगी थीं। अमेरिका ने भी इस ऐप के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ है, क्योंकि ऐप से यूजर के वेबकैम को हैक किया जा सकता है। वहीं जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने भी जूम ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। गूगल और स्पेस एक्स एजेंसी ने भी इसे बैन किया हुआ है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)