दिवाली और छठ पूजा पर जाना चाहते हैं घर, तो पता कर लें ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये नए नियम

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली और छठ पूजा पर जाना चाहते हैं घर, तो पता कर लें ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये नए नियम

रेलवे ने अपने रिजर्वेशन नियमों में बदलाव किया है। अगर आप दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि रेलवे ने रिजर्वेशन नियमों में बदलाव किया है। नए नियम लागू हो चुके है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) पैसेंजर्स को राहत देने के लिए दूसरा रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart Rules) तैयार करने की सुविधा देने जा रहा है।

इस दूसरे रिजर्वेशन चार्ट को ट्रेन खुलने के समय से 30 मिनट पहले तैयार किया जाएगा। नए बदलाव को 10 अक्टूबर से लागू भी कर दिया गया है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पहले इसमें 2 घंटे पहले ही बदलाव किया जाता था।


रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्रियों को राहत देने के लिए स्टेशन से निर्धारित समय में ट्रेन निकलने से 30 मिनट पहले दूसरा रिजर्वेशन चार्ट बनाने का निर्णय लिया है। पहले यह 2 घंटे पहले बनता था और पहला चार्ट 4 घंटे पहले बनना तय किया गया था।

यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि इसके बाद के बचे समय में यात्री अपनी बुकिंग कर सके। इसके लिए ट्रेन निकलने के 30 से लेकर 5 मिनट के समय में दूसरा चार्ट बनेगा। इसके अलावा रिफंड नियमों के अनुसार बुकिंग रद्द करने पर भी 30 मिनट का नियम लागू रहेगा।

एक बयान में रेलवे ने कहा कि, यात्रियों की सुविधा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट तैयार किया और टिकट रद्द करने पर नियमों के अनुसार पहले ही रिफंड की अनुमति दी गई है। ट्रेन की रवानगी से कम से कम 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार करने का निर्णय जोनल रेलवे के अनुरोध के अनुसार यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया। यह सुविधा दूसरा चार्ट बनने से पहले PRS टिकट काउंटर और ऑनलाइन उपलब्ध है।


रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना काल से पहले के नियम के तहत, पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले तैयार होता है। इसके बाद इंटरनेट या PRS सिस्टम के जरिए उपलब्ध बुकिंग पहले-आओ-पहले-पाओ आधार पर होती थी। यह बुकिंग दूसरे रिजर्वेशन चार्ज बनने से पहले तक होती थी।

बता दें कि दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर उपलब्ध रहेगी। ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले चार्ट बनाने की तकनीक को बहाल करने के लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस-CRIS) सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)