IFFI में दिखाई जाएगी ‘सांड की आंख’, सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ भी है शामिल: प्रकाश जावड़ेकर

  • Follow Newsd Hindi On  
31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का तोहफा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने शनिवार को बताया कि ‘सांड की आंख’ और दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore)’ सहित 20 गैर-फीचर और 23 फीचर फिल्में 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India ) के भारतीय पैनोरमा वर्ग में प्रदर्शित की जाएंगी।

आईएफएफआई नौ दिवसीय फिल्म महोत्सव है। इस महोत्सव को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। पहले यह महोत्सव गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाना था और अब यह महोत्सव 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित होगा।


जावडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ” 51 वें आईएफएफआई के भारतीय पैनोरमा में 23 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। “

महोत्सव में तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत ‘सांड की आंख’ महोत्सव में पैनोरमा खंड के लिए शुरुआती फिल्म होगी, जिसमें वेत्री मारन की ‘असुरन’, नील माधव पांडा की उड़िया भाषा की फिल्म “कलिरा अटिता” और गोविंद निहलानी की “अप, अप एंड अप” भी दिखाई जाएगी।

फिल्मों का चयन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) और प्रोड्यूसर गिल्ड की सिफारिशों के आधार पर डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स (Directorate of Film Festivals ) द्वारा किया गया है। गैर-फीचर जूरी की अध्यक्षता मशहूर फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार हाओबम पबन कुमार ने किया।


फिल्मकार-लेखक जॉन मैथ्यू मत्थन की अध्यक्षता वाली जूरी द्वारा चुनी गई फिल्मों में “ब्रिज” (असमिया), “अविजात्रिक” (बांग्ला), “पिंकी एली?” (कन्नड़), “ट्रान्स” (मलयालम) और “प्रवास” (मराठी) शामिल है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)