IGNOU July Admission 2020: इग्नू ने एडमिशन और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
IGNOU extends the date of admission and re registration

IGNOU July Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे खिसका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 अगस्त 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इससे पहले स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते थे। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो ऑनलाइन ignou.ac.in से आवेदन कर सकते हैं।  इग्नू बैटलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन औक अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रहा है।


कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस सेंटर के संपर्क सूत्र जारी किए हैं जहां प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी केे लिए संपर्क कर सकते हैं।

नए बदलाव के बाद छात्र अब अगस्‍त मध्‍य तक विभिन्‍न पोस्‍ट ग्रेजुएट (postgraduate) और अंडरग्रेजुएट (undergraduate) डिग्री कोर्स, पोस्‍ट ग्रेजुएट सर्ट‍िफिकेट कोर्स (PG certificate), पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा (PGD), सर्ट‍िफिकेट कोर्स, डिप्‍लोमा और एप्‍ल‍िकेशन या अवेयरनेस स्‍तर के प्रोग्राम में दाखिले के लिये आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों और SWAYAM पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी प्रदान कर रहा है।  इग्नू द्वारा कुल 13 पाठ्यक्रम जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाना है, की पेशकश की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने SWAYAM पोर्टल पर कुल 24 पाठ्यक्रमों को जोड़ा है। ऐसे में कुल पाठ्यक्रमों की संख्‍या 45 तक पहुंच गई।


यूजीसी (UGC) के जारी किए गए नये दिशा निर्देशों के अनुसार IGNOU TEE June Exam 2020 का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें उसने स्‍पष्‍ट किया है कि परीक्षा सितंबर में आयोजित होगी अब इसे और आगे टाला नहीं जाएगा। किसी भी जानकारी के लिये इच्‍छुक छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)