IIFA Awards 2019: आइफा अवॉर्ड्स में में किस स्टार ने जीता कौन-सा अवॉर्ड, जानें किन फिल्मों का रहा जलवा

  • Follow Newsd Hindi On  
IIFA Awards 2019: आइफा अवॉर्ड्स में में किस स्टार ने जीता कौन-सा अवॉर्ड, जानें किन फिल्मों का रहा जलवा

इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन आइफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस बार ये अवॉर्ड फंक्शन (IIFA Awards 2019) कई साल बाद मुंबई में आयोजित किया गया। बॉलीवुड सितारों से सजी इस शाम में कई स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने महफिल में चार चाँद लगा दिए। जब सितारे सज-धज कर रेड कार्पेट पर पहुंचे तो कैमरे उन्हें घूरते ही रह गए।

चकाचौंध से भरी ये शाम जितनी स्टार्स को लेकर चर्चा में रही उतनी ही सुर्खियां इस साल के अवॉर्ड विजेताओं को भी मिलीं। बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर्स तक के अवॉर्ड्स बांटे गए। दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर तक सभी ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए। आइये जानते हैं आइफा अवॉर्ड्स 2019 में किस एक्टर और फिल्म का रहा जलवा:


आईफा 2019 विनर लिस्ट

बेस्ट फिल्म – राज़ी

बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (राज़ी)

बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह (पद्मावत)


बेस्ट डायरेक्टर – श्रीराम राघवन (अंधाधुन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – अदिति राव हैदरी (पद्मावत)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – विकी कौशल (संजू)

बेस्ट म्यूज़िक एल्बम – सोनू के टीटू की स्वीटी

बेस्ट लिरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्य (धड़क)

बेस्ट सिंगर – अरिजित सिंह (ऐ वतन, राज़ी)

बेस्ट सिंगर – हर्षदीप कौर, विभा सराफ (ऐ वतन, राज़ी)

बेस्ट डेब्यू एक्टर – इशान खट्टर (धड़क)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – सारा अली खान (केदारनाथ)

बेस्ट स्टोरी – श्रीराम राघवन, पूजा लाढ़ा सूर्ती, अरिजित बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव (अंधाधुन)

आइफा 2019 स्पेशल अवॉर्ड

20 सालों में बेस्ट एक्टर – रणबीर कपूर (बर्फी)

20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस – दीपिका पादुकोण (चेन्नई एक्सप्रेस)

20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर – राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया।

20 सालों की बेस्ट फिल्म – राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’

20 सालों में बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर – प्रीतम

20 सालों में बेस्ट डांस डायरेक्टर – सरोज खान

विशेष योगदान – अभिनेता जगदीप को सिनेमा में अपने खास योगदान के लिए बेहतरीन उपलब्धि के सम्मान से नवाज़ा गया।


66th National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, इन फिल्मों ने जीते अवॉर्ड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)